पीएम आवास के निर्माण कार्य ठेकेदारी प्रथा से कराने पर सरपंच को नोटिस जारी
 
-
 


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के आवास का निर्माण कार्य ठेकेदारी प्रथा से कराने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बाड़ी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टोंगा के सरपंच श्री जितेन्द्र रघुवंषी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जारी नोटिस का उत्तर 10 दिवस में प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
    ग्राम पंचायत टोंगा के सरपंच श्री जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा ग्राम पंचायत में ठेकेदारी प्रथा से प्रधानमंत्री आवास कार्य कराया जाना पाया गया है। सरपंच की शिकायत ठेकेदार से प्राप्त होने पर कार्यवाही की गई है। सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के निर्माण कार्य का ठेका किसी ठेकेदार को देकर अनुबंध किया गया। कार्य पूर्ण होने पर ठेकेदार को राशि प्राप्त न होने पर उसके द्वारा शिकायत की गई। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किये गये अनुबंध की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई गई। आवास योजना में आवास का निर्माण हितग्राही द्वारा स्वयं किया जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा ठेकेदारी प्रथा से कार्य कराया जाना नियमों का उल्लंघन है। जिस कारण सरपंच का समक्ष में अपना स्पष्टीकरण देने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।