समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश |
शहर और चौराहों को व्यवस्थित किया जाये, शहर सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित दिखे इसके लिये सभी राजस्व, पुलिस और नगर निगम अधिकारी अपने सुझाव दे और स्वच्छता में सहयोग के साथ-साथ अपने प्रभार वाली जगहों और आफिस में स्वच्छता अभियान चलाए। आज समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने सभी अधिकारियों को कहा कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शहर की पहचान ताल, तालाब और हरियाली से होनी चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन और जनसुनवाई में प्राप्त अतिक्रमण की शिकायतों का तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही शासकीय भूमि को चिन्हित कर राजस्व रिकार्ड में अंकित कराए। राजस्व अधिकारी और नगर निगम, राजस्व वसूली पर भी ध्यान केंद्रित करें और राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि मैरिज गार्डन संचालकों को नियमावली से अवगत कराये, साथ ही मैरिज गार्डन संचालकों को पंजीयन तथा नियमों का पालन नहीं करने पर दंडित करने की कार्यवाही भी की जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विवाह आदि होने की दशा में आम नागरिकों पर इसका दुष्परिणाम नहीं पढ़े। बैठक में उन्होंने सामाजिक, राहत और सहायता राशि के प्रकरणों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, प्रभारी मंत्री के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और समस्त विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री सतीश कुमार एस, समस्त एडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। |
शहर को सुंदर स्वच्छ और ग्रीन सिटी बनाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें – कलेक्टर श्री पिथोड़े